December 23, 2024

मुंगेली से कोरबा जा रहे बाइक सवार बेलतरा के पास हुए सड़क हादसे का शिकार, दो की मौके पर मौत, दो जख्मी

पुलिस ने दुर्घटना कारी ट्रक को दीपका में पकड़ा

बाइक पर सवार होकर मुंगेली से कोरबा जा रहे बाइक सवार रतनपुर कोरबा मार्ग पर बेलतरा अंधियारी पारा में हादसे का शिकार हो गए, जिसमें बाइक चालक और एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई तो वही एक महिला और एक बच्ची बुरी तरह से जख्मी हुए हैं । मुंगेली से बाइक क्रमांक सीजी 12 एएस 6075 में सवार होकर फंदवानी मुंगेली निवासी देवकी खांडे 48 वर्ष, अयोध्यापुरी दर्री कोरबा निवासी 28 वर्षीय सत्यवती बंजारे और साडे 4 साल की अमिता बंजारे कोरबा जा रहे थे । बाइक जेल गांव चौक अयोध्यापुरी दर्री कोरबा में रहने वाला 30 वर्षीय सेवादास बंजारे चला रहा था।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक ट्रक को ओवरटेक करते हुए उनकी बाइक सामने से आ रही ट्रक से जा टकराई, जिसमें 48 वर्षीय देवकी खांडे और सेवादास बंजारे की मौके पर ही मौत हो गई तो वही सत्यवती बंजारे और अमिता बंजारे बुरी तरह जख्मी हो गए ,जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर लाया गया। हादसे को अंजाम देने वाला ट्रक मौके से फरार हो गया। जिसे पुलिस ने दीपका में पकड़ लिया।

Spread the word