December 23, 2024

Korba : लॉकडाउन की पूर्व संध्या कोरोना ने तोड़े सभी रिकार्ड.. 181 नए पॉजिटिव दर्ज

सीपेट व ईएसआईसी के 9 कर्मी, चिकित्सक, निगम कर्मी, पुलिस कर्मी भी संक्रमण की जद में

कोरबा । 23 सितंबर से 2 अक्टूबर तक लगने जा रहे पूर्ण लॉकडाउन से चंद घंटे पहले देर रात जारी मेडिकल रिपोर्ट ने अब तक के जिले के सभी रिकार्ड तोड़ दिए हैं। आरटीपीसीआर, रेपिड एंटीजन और ट्रू नॉट पद्धति से कराए गए जांच में 181 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे पहले 134 मरीजों के साथ कोरबा जिले में रिकार्ड बना था जो आज टूट गया। जिले के ग्रामीण अंचल में भी तेजी से संक्रमण फैल रहा है। आज जारी रिपोर्ट के अनुसार सीपेट कोविड अस्पताल के 7 कर्मचारी, ईएसआईसी अस्पताल की चिकित्सक सहित 2 कर्मी, करतला विकासखंड के ग्राम बरपाली में 4, छोटे नवापारा में 7, फरसवानी में 6, पचपेढ़ी से 7 संक्रमित मिले हैं। इनमें 2, 4 व 7 वर्ष के कुल 4 बच्चे भी शामिल हैं। इसी तरह दीपका, गेवरा, नवागांवकला कटघोरा, कोरबा शहर,बस स्टैंड कोरबा, अग्रसेन मार्ग कोरबा, मेन रोड कोरबा, मोतीसागर पारा, इमलीडुग्गू, रानी धनराजकुंवर देवी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 15 ब्लॉक झरना पारा, पंपहाउस साईंमंदिर, आरा मशीन वार्ड 20, पोड़ीबहार, आरपी नगर, आरएसएस नगर, सीतामणी कोरबा, तुलसी नगर, सुभाष ब्लॉक, बालको कालोनी, भदरापारा, शांतिनगर, परसाभाठा, एमपी नगर, ओमपुर कालोनी रजगामार, पुलिस लाइन कालोनी कोरबा से 1 वर्ष का बालक सहित 3 लोग, प्रेम नगर रजगामार, बुधवारी बाजार, प्रगति नगर, गेस्ट हाउस गंगा भवन, ऊर्जा नगर, विजय नगर कुसमुण्डा, पाली विकासखंड के ग्राम बांधाखार, हरदीबाजार, ग्राम नोनबिर्रा, पाली, पाली थाना, ग्राम रतिजा, शांति नगर पाली, बलगी कालोनी, बांकीमोंगरा, ग्राम बिंझरी, एचटीपीएस कालोनी कोरबा पूर्व, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दीपका, सीएसईबी कालोनी कोरबा, कृष्णा विहार एनटीपीसी ग्राम डंगनिया वार्ड-2 दर्री, ग्राम दादरखुर्द कालोनी, एचटीपीपी कालोनी, इंडस्ट्रियल एरिया, ग्राम झगरहा रिसदी, जिला अस्पताल कालोनी, जंगल साइड बांकीमोंगरा, कृष्णा नगर, कुआंभ_ा वार्ड 35, एलआईसी कालोनी कोसाबाड़ी, साडा कालोनी जमनीपाली, नगर निगम कालोनी कोरबा, नगर निगम कोसाबाड़ी जोन का कर्मी संक्रमितों में शामिल हैं।

Spread the word