December 23, 2024

कोरबा जिले में कोरोना से 20वीं मौत, 63 वर्षीय बुजुर्ग ने कोविड अस्पताल में ली अंतिम सांस

कोरबा 24 सितंबर 2020. कोरबा के ईएसआईसी कोविड अस्पताल में कल शाम एक और बुजुर्ग का निधन हो गया। 63 वर्षीय शिवाजी नगर निवासी बुजुर्ग को कोरोना जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव आने पर इलाज के लिये 22 सितंबर को अस्पताल में भर्ती किया गया था। बुजुर्ग पहले से ही हाई ब्लडप्रेशर और डायबिटीज के मरीज थे। उन्हें अस्पताल में भर्ती होने से पहले सर्दी, खांसी व तेज बुखार था तथा सांस लेने भी तकलीफ हो रही थी। अस्पताल में भर्ती होने के बाद डाॅक्टरों की देखरेख में आईसीयु वार्ड में रखकर ऑक्सीजन सपोर्ट पर बुजुर्ग का इलाज किया जा रहा था। कल दोपहर उनकी तबियत बिगड़ गयी। ऑक्सीजन लेवल कम हो गया और देर शाम बुजुर्ग ने कोविड अस्पताल में अंतिम सांस ली। कोरोना संक्रमित होने के कारण बुजुर्ग के निधन की सूचना परिजनों के साथ-साथ जिला प्रशासन और सीएमएचओ कार्यालय को दी गयी है। जिला प्रशासन की निगरानी में कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करते हुये शव का अंतिम संस्कार आज कर दिया गया है।

Spread the word