October 6, 2024

आमरण अनशन पर बैठे अमित अजित जोगी, जिला प्रशासन में मचा हडकम्प, जोगी शासनकाल की तरह मरवाही को कोरबा के साथ-साथ मनेंद्रगढ़ विद्युत फ़ीडर से सीधे जोड़े- अमित अजीत जोगी

जब तक कोटमी में ट्रान्सफ़ॉर्मर नहीं आएगा, तब तक मेरे मुँह में अन्न नहीं जाएगा- अमित अजीत जोगी

गौरेला 24 सितम्बर। गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले की बदहाल बिजली व्यवस्था को लेकर JCCJ अध्यक्ष श्री अमित अजीत जोगी ने जिला मुख्यालय गौरेला स्थित ‘जोगी निवास’ में ‘रघुपति राघव राजा राम’ भजन से अपने अनशन की शुरूवात की। अमित जोगी ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि जब छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री रोजाना 2 घंटे में बिलासपुर से मरवाही आ सकते है तो बिजली के लिए नया ट्रांसफार्मर 10 दिनों में मरवाही के कोटमी विद्युत केंद्र क्यों नही पहुँच सका? अमित जोगी ने बताया कि स्वर्गीय श्री अजीत जोगी जी के अथक प्रयासों से मरवाही की बिजली समस्या को दुरुस्त करने के लिए दुबटिया, आमाडांड, बस्ती और अंधियारखोह में नए विधुत सब-स्टेशनों की साल भर पहले स्वीकृति मिल चुकी थी लेकिन आज तक धरातल पर इसका क्रियान्वयन नही हो सका है।

अमित जोगी ने कहा कि चुनाव के पहले मरवाही में घोषणावीर मंत्री केवल घोषणाओं को लेकर आ रहे है और कोरोना को छोड़कर जा रहे है जबकि धरातल पर यहाँ के लोग बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क जैसी मूलभूत समस्याओं से रोज़ जूझ रहे है। अमित जोगी में कहा कि जब तक नया ट्रांसफॉर्मर कोटमी नहीं आएगा और स्वर्गीय अजीत जोगी जी जैसे मरवाही को कोरबा के साथ-साथ मनेंद्रगढ़ विद्युत फ़ीडर से सीधे नहीं जोड़ा जाएगा, तब तक मेरे मुँह में अन्न का एक निवाला भी नहीं जाएगा।

Spread the word