December 23, 2024

लोरमी के अन्नदाता बने खिलौना.. बोनस की रकम के लिए दर-दर भटकने को मजबूर

लोरमी। राहुल यादव

छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के लोरमी विकास खण्ड के अन्नदाता सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने से आज भी वंचित है। मुंगेली जिले के लोरमी के अन्नदाताओं की एक तरफ कोरोना जैसी महामारी ने आम जन जीवन अस्त व्यस्त करके रख दिया है तो वही लोरमी के किसानों को उनके धान खरीदी बिक्री बोनस के रुपये के लिए सुबह से लंबी कतार लगानी पड़ती है. वही अगर किसानों की माने तो उनका कहना है कि बैंक के कर्मचारियों ने मानो हमे खिलौना बना लिया हो आज आना, कल आना, परसो आना, जिससे हमें बड़ी मुस्किलो का सामना करना पड़ता है. एक तरफ राज्य सरकार किसानों की सरकार के नाम से चिह्नित है तो वही दूसरी ओर यहां मौसम के कहर ने किसानों कि कमर तोड़ कर रख दी है। इन किसानों की आस थी कि सरकार की मदद से शायद उनके ज़ख्म भर पाए। पर यहां के किसान सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगा-लगा कर थक गए हैं। पर इन अन्नदाताओं की आवाज जिम्मेदार अधिकारियों के कानों तक नहीं पहुंच पा रही. इस मामले में शाखा प्रबंधक गोकरन चतुर्वेदी से बात करने पर वह मीडिया से गोल मोल बाते करते नज़र आये. बहरहाल देखने वाली बात होगी कि आख़िर कब तक लोरमी के अन्नादाताओं की मुश्किलें हल होती हैं.

Spread the word