November 22, 2024

कोरबा जिले में कोरोना ने तोड़े अब तक के रिकार्ड…शनिवार को मिले 245 नए संक्रमित

कोरबा । शनिवार को आई कोरबा जिले की मेडिकल रिपोर्ट में अब तक के कोरोना संक्रमितों के सारे रिकॉर्ड टूट गए। एक ही दिन में 245 नए संक्रमित दर्ज हुए हैं। संक्रमितों में सीएचसी कटघोरा से एक चिकित्सक सहित 100 बेड अस्पताल के कर्मी भी शामिल हैं।
आज के संक्रमित एसईसीएल मानिकपुर, हरदीबाजार पाली, नोनबिर्रा करतला, ऊर्जा नगर दीपका, बलगी कालोनी, फॉरेस्ट कालोनी कोरबा, पाली, ग्राम कर्रानारा कोरबा, विकास नगर, ग्राम नवागांव वार्ड-5, ओमपुर रजगामार, प्रगतिनगर दीपका, ग्राम खरवानी, दर्री, तुलसी नगर, पोड़ीबहारा, बालको आवासीय कालोनी, ग्राम रींवाबहार करतला, ग्रामी रींवापार, जमनीपाली साडा कालोनी, ढोढ़ीपारा, छुरी वार्ड-8, झोपड़ीपारा पंपहाउस, खरमोरा हाउसिंग बोर्ड, तिलक नगर कटघोरा, सीएचसी कटघोरा, ग्राम देवलापाठ, बांधाखार मारुति प्लांट, शिवाजी नगर, ग्राम अलगीडांड़, उज्जवला होम बालको, एचटीपीएस कालोनी, कृष्णा विहार एनटीपीसी, ग्राम दोंदरो, ग्राम ढोढ़ातराई, आईटीआई रामपुर, शासकीय चिकित्सालय कोरबा के निकट, ग्राम उमरैली, पुरानी बस्ती रानीरोड, रानीरोड, चाकाबुड़ा, टीपी नगर, वार्ड 31, आदर्श नगर कुसमुण्डा, बांकीमोंगरा,  सुभाष ब्लॉक एसईसीएल, आईटीआई रामपुर, शांति मोहल्ला पहंदा, रामनगर कोरबा , राताखार, प्रगतिनगर दीपका, छुरी वार्ड 8, मुड़ापार, भदरापारा, चुनचुनी बस्ती गेवरा, कोसाबाड़ी, जैलगांव, पाली थाना, बेलटिकरी बसाहट, दर्री, रविशंकर शुक्ल नगर, ग्राम नोनबिर्रा पाली, आदर्श नगर कुसमुण्डा, ग्राम रतिजा, ढेलवाडीह बस्ती, ग्राम छोटेनवापारा, एमपी नगर, सिंचाई कालोनी दर्री, अग्रसेन मार्ग कोरबा, ग्राम पहंदा, दीपका थाना भिलाई बाजार बस्ती, बाजार दफाई भैरोताल, सीएसईबी पश्चिम, ऑफिसर कालोनी, जिला चिकित्सालय कोरबा, रविशंकर नगर विस्तार कालोनी, ग्राम सेंद्रीदफाई, कांशीनगर, लैंको-पताढ़ी, ग्राम खोड्डल, कांशीनगर, बालको एमपीए हॉस्पिटल, जंगल साइड बांकीमोंगरा, पोड़ीबहार रामबाड़ा, रुमगरा बालको, अंबेडकर नगर बांकी, गजरा, ग्राम झगरहा, करतला व कोरबा से मिले हैं। इन संक्रमितों को उनमें कोविड लक्षण के अनुसार होंम आइसोलेशन पर रखने अथवा कोविड अस्पताल में भर्ती करने की तैयारी की जा रही है।

Spread the word