November 7, 2024

कृषि कानून के खिलाफ मार्च निकाल कर राज भवन के सामने धरना पर बैठे कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता

रायपुर 29 सितम्बर। संसद में पारित तीनों कृषि बिलों पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के दस्तखत के बाद भी विधेयक का विरोध जारी है. इसके खिलाफ में राजीव भवन से लेकर राज्यपाल निवास तक छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस ने पैदल मार्च निकाला है. हालांकि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल किन्ही कारणों से इस रैली में शामिल नहीं हो सके हैं, लेकिन हजारों की संख्या में कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने मार्च में जान फूंक दी है. कांग्रेस कार्यकर्ता राजभवन के सामने धरना दे रहे हैं।

विरोध प्रदर्शन के दौरान रैली के नेतृत्वकर्ता प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकम समेत विधायक धनेंद्र साहू, विकास उपाध्याय, कुलदीप जुनेजा, समेत तमाम विधायक और कांग्रेस के नेता, पदाधिकारी और महिला कार्यकर्ता भी मौजूद हैं. कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन से राजभवन तक पैदल यात्रा कर राज्यपाल अनुसुईया उइके को ज्ञापन सौंपा.

बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा संसद मे पास किए गए कृषि कानूनों का देश भर में विरोध हो रहा है. खासतौर पर किसान और कांग्रेस इसका विरोध जता रही है. इस कानून को काला कानून और किसान विरोधी बता रही हैं.

Spread the word