December 23, 2024

कोरबा के करतला तहसील में ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कें हुई जर्जर


सुुुखदेव कैवर्त

कोरबा (बरपाली) 29सितम्बर। करतला तहसील में इस समय ग्रामीण क्षेत्रों के सड़कों का बुरा हाल है। मुख्य मार्ग से गाँवो को जोडने वाले प्रायः सभी मार्ग खराब हो चले है करतला विकास खंड केअंदर आने वाली सभी सडक मार्ग लोक निर्माण विभाग भैसमा के अधीन है इस विकास खंड के अंतर्गत कोरबा चांपा एवं सक्ती मुख्य मार्ग को जोडने वाली ग्रामीण सडक मार्ग बरपाली से तुमान सरगबुंदिया से भैसामुंडा कटबितला सरगबुंदिया से बंधवाभाठा मड़वारानी से जामपानी रामभांठा से काशीरानी सोहगपुर से मुकुंदपुर बंजारी नाका से महोरा कोथारी से कचोरा गितारी सिवनी से सुखरीकला अमलडीहा सुखरी खुर्द पकरिया से सराईडीह आदि मार्ग खराब होने से लोगों को आने जाने मे दिक्कत होती है कई बार यहां इन खराब सड़कों मे दो पहिया वाहन चालक एवं उनके परिवार एवं सायकल चालक गिर कर दुर्घटना का शिकार हो रहे है ।इन सड़कों पर इतने बड़े बड़े गड्ढे बन गये है कि रात्रि में वाहन चालकों को दिखाई नहीं देता प्रशासन को चाहिए कि इसकी तत्काल मरम्मत करा कर इन मार्गो पर आने जाने वालोँ को राहत मिल सके वही इन मार्गों पर भारी बड़े वाहनों पर रोक लगाई जावे जिनसे सड़क खराब हो रहे है।

Spread the word