December 23, 2024

मुंगेली : स्व. द्वारिका मोहले को जिला भाजपा कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि

मुंगेली. पूर्वमंत्री एवं मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले की पत्नी श्रीमती द्वारिका मोहले का पार्थिव देह के दशरंगपुर जाते हुए मुंगेली से गुजरने पर जिला भाजपा कार्यालय के सामने भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला भाजपा अध्यक्ष के साथ उनके एम्बुलेंस में पुष्प वर्षा कर श्रद्धांजलि दी। ज्ञातव्य है कि श्रीमती द्वारिका मोहले सुगर व बीपी की मरीज थीं। पिछले वर्षों में उनके हार्ट का सफल ऑपरेशन भी किया गया था। उनका अंतिम संस्कार गृहग्राम दशरंगपुर में किया जाएगा।

Spread the word