December 23, 2024

कोरबा में आज मिले 186 कोरोना संक्रमित, जिला चिकित्सालय, SECL अस्पताल के चिकित्सक व स्टॉफ भी प्रभावित

कोरबा। कोरबा जिले में मंगलवार को 2 और 5 वर्षीय बालक व 3 वर्षीय बालिका सहित कुल 186 कोरोना संक्रमित मरीज दर्ज हुए हैं। देर शाम जारी मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक पाली विकासखंड के वार्ड 7, पाली, ग्राम तालापार, तिवरता, मुनगाडीह, बांधाखार से कुल 24 संक्रमित एक साथ मिले हैं। कोरबा क्षेत्र के अमरैयापारा में एक ही परिवार की एक महिला सहित 5 सदस्य पॉजिटिव आए हैं। जिला अस्पताल की एक महिला व पुरुष चिकित्सक सहित 3 लोग, एसईसीएल मेन हॉस्पिटल में 2 महिला कर्मी भी संक्रमित हुए हैं। अन्य संक्रमितों में ग्राम भैसमा, दर्री, बालकोनगर,बालको आवासीय कालोनी, एमटीआई हॉस्टल, भदरापारा, रजगामार व ओमपुर, सीएसईबी कालोनी कोरबा, मुड़ापार, साडा कालोनी जमनीपाली, एचटीपीएस कालोनी दर्री, यमुना विहार एनटीपीसी टाउनशिप, केंदईखार एनटीपीसी प्लांट रोड, ग्राम लाटा जमनीपाली, कृष्णा विहार, नर्मदाविहार, कावेरी विहार एनटीपीसी, ग्राम भिलाईबाजार, आरपी नगर, बांकी बस्ती गजरा साइड, कांशी नगर कोरबा, सुभाष नगर, पथर्रीपारा, कोसाबाड़ी पोड़ीबहार, दर्री रोड कोरबा, ग्राम करतला, सेंद्रीपाली करतला, ग्राम पंचायत पहंदा, करतला महंत मोहल्ला, तिलकेजा कलमीभाठा, तुलसीनगर, चाकाबुड़ा एसीबी, पुरानी बस्ती कोरबा, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट कोहड़िया, फॉरेस्ट कालोनी कोरबा से दो वर्ष का बालक, आईआईसी कालोनी, राताखार, गोकुल नगर, दीपका, ग्राम तिवरता दीपका, सर्वमंगला रोड कोरबा, विकासनगर कुसमुण्डा, पंपहाउस, पंपहाउस कालोनी, मानिकपुर गैस गोदाम, मानिकपुर, सीतामणी चौक, बांकीमोंगरा, कटईनार, एसबीएस कालोनी, बलगी कालोनी, विकास नगर कुसमुण्डा, तुलसीनगर, ग्राम खरमोरा, साडा कालोनी बालको, चेकपोस्ट बस्ती, रविशंकर शुक्ल नगर कोरबा, ग्राम खोडरी कुसमुण्डा, ग्राम कोरकोमा कचांदी, जिला हॉस्पिटल कालोनी कोरबा, ग्राम जुनवानी भैसमा, मानिकपुर चौकी, कोतवाली परिसर कोरबा, सिंधी मोहल्ला कोरबा, पुरानी बस्ती कोरबा, ऊर्जा नगर, ग्राम सरगबुंदिया, ढोढ़ीपारा, प्रगतिनगर कालोनी, मानिकपुर यादव मोहल्ला, आजाद चौक कुसमुण्डा, आइसोलेशन वार्ड उरगा, विकासनगर कुसमुण्डा से संक्रमित मिले हैं। इन संक्रमितों को उनमें कोरोना संक्रमण के लक्षण के अनुसार होम आइसोलेशन में रखने अथवा कोविड अस्पताल में भर्ती कराने की तैयारी की जा रही है।

Spread the word