December 23, 2024

मुंगेली : विधायक पुन्नू लाल मोहले के परिवार में 18 लोग कोरोना संक्रमित ..पत्नी का कल हुआ था निधन

रायपुर। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री पुन्नुलाल मोहिले की धर्मपत्नी श्रीमती द्वारिका देवी का कोरोना की चपेट में आने से निधन हो गया। दिशा-निर्देशों के तहत उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया है। इसके बाद बड़ी खबर यह मिल रही है कि उनके परिवार में कुल 18 लोग अब भी कोरोना की चपेट में हैं।

पूर्व मंत्री के भाई अधीन मोहले के मुताबिक स्व0 श्रीमती द्वारिका देवी 10 दिन पहले संक्रमण की चपेट में आईं थीं, लेकिन वह स्वस्थ होने लगी थी। सोमवार रात उनकी तबीयत अचानक बिगड़ी और आधी रात उन्होंने दम तोड़ दिया। उनकी मौत के बाद पूरा परिवार दहशत के साए में हैं, क्योंकि परिवार के 18 लोग अब भी संक्रमण की चपेट में हैं।

Spread the word