April 16, 2025

कवर्धा और सुकमा एस.पी. की हुई अदला बदली.. राज्य सरकार ने जारी किया आदेश

रायपुर। राज्य सरकार ने आदेश जारी किया है। शलभ सिन्हा को कबीरधाम का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है, वहीं कबीरधाम के एसपी केएल ध्रुव अब सुकमा के पुलिस अधीक्षक का जिम्मा संभालेंगे।

IPS केएल ध्रुव 2008 बैच के अफसर हैं, वहीं शलभ सिन्हा 2014 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। राज्य सरकार ने दो जिलों के एसपी बदले हैं।

Spread the word