कोरबा जिले में बुधवार को मिले 155 नए संक्रमित, एक, दो व तीन वर्ष के बच्चों सहित चिकित्सक, पार्षद भी हुए संक्रमित
कोरबा। कोरबा जिले में बुधवार को 155 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है। देर शाम तक जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक आज मिले संक्रमितों मरीजों में निजी चिकित्सक सहित एक, दो व तीन वर्ष के बच्चे भी शामिल हैं। आज कृष्णाविहार एनटीपीसी से 4, यमुना विहार, नर्मदा विहार, पाली, मेन रोड कोरबा, दादरखुर्द, सीएसईबी कालोनी, बुधवारी बाजार, एसबीएस कालोनी, पंपहाउस, बरमपुर सर्वमंगला, बालकोनगर पोड़ीबहार, दुरपा सर्वमंगला नगर, खरमोरा, पोड़ीबहार, पोड़ीउपरोड़ा, सीएसईबी कालोनी कोरबा ईस्ट, ग्राम उमरेली, परसाभाठा बालको, जमनीपाली जैलगांव, बलगी कालोनी जमनीपाली, हाउसिंग बोर्ड कालोनी रामपुर, सीएसईबी वेस्ट, ऊर्जा नगर दीपका, ग्राम बतारी कटघोरा, ग्राम तिवरता पाली, जनपद पाली, पाली थाना, ग्राम परसदा पाली, एमपी नगर, सुभाष ब्लॉक, एसईसीएल हॉस्पिटल, नेहरू नगर कुसमुण्डा, एनटीपीसी कालोनी, कोरबा पीएचसी के पीछे, एनटीपीसी टाउनशिप, ढोढ़ीपारा, बजरंग गली कोरबा, इंदिरा नगर कोरबा, पुलिस लाइन कोरबा, वीएसपी रोड कोरबा, डी-वन बंगला कोरबा, आजाद चौक, सक्ती नगर, बांकीमोंगरा, प्रगति नगर, ऊर्जा नगर, अमरैयापारा, आरएसएस नगर, डिंगापुर बस्ती, कांशीनगर, आदर्श नगर कुसमुण्डा, ग्राम संडैल करतला, ग्राम गनियारी करतला, पुराना बस स्टैंड, ग्राम पहंदा, बेलगिरी बालको, ग्राम रामपुर करतला, कोसाबाड़ी, ढेलवाडीह, 15-ब्लॉक झरनापारा, तुलसीनगर, टीपी नगर, पंप हाउस, रानी रोड पुरानी बस्ती, शिवाजी नगर, विकास नगर कुसमुण्डा, एसईसीएल मेन हॉस्पिटल एवं जिला अस्पताल से 5 संक्रमितों की पहचान हुई है। इन संक्रमितों को उनमें कोरोना लक्षण के आधार पर होम आइसोलेशन पर रखने अथवा कोविड अस्पताल में भर्ती कराने की तैयारी जारी है।