January 12, 2025

मरवाही उप-चुनाव : कोरबा के सीमावर्ती इलाके में कार से 3.50 लाख रुपए बरामद, पूछताछ जारी

गौरेला पेंड्रा मरवाही। मरवाही उपचुनाव के मद्देनजर गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है। जगह-जगह प्रशासन की नाकेबंदी और जांच-पड़ताल तेज कर दी गई है। इसी बीच जिले के कोरबा से लगे हुए सीमावर्ती इलाके में एक कार से साढ़े 3 लाख रुपये की जब्ती की गई है। जानकारी मिली है कि कोरबा जिले की सीमावर्ती इलाके में उड़नदस्ता दल ने कार की जांच पड़ताल के दौरान साढ़े 3 लाख रुपए नकद की जब्ती की है। इस मामले में कलेक्टर ने कहा है कि मामले की जांच जाएगी। जांच रिपोर्ट के आधार पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Spread the word