December 23, 2024

कोरबा में अक्टूबर के पहले दिन ही कोरोना ने लगाया शतक, आज मिले 117 पॉजिटिव

कोरबा 1 अक्टूबर। अक्टूबर माह के पहले दिन ही कोरोना के 100 से अधिक 117 नए पॉजिटिव रैपिड एंटीजन व आरटीपीसीआर पद्धति से कराई गई जांच रिपोर्ट में मिले हैं। संक्रमितों में बच्चे भी शामिल हैं। गुरुवार देर शाम जारी रिपोर्ट के मुताबिक एसबीएस कालोनी कोरबा, शिवाजी नगर, टीपी नगर, डिंगापुर वार्ड 32 में 4 वर्षीय बालिका सहित एक परिवार के 3 सदस्य, कोसाबाड़ी, आरपी नगर, विकास नगर कुसमुण्डा, वैशाली नगर कुसमुण्डा, कटघोरा वार्ड-11, बांकीमोंगरा, शक्तीनगर, पोड़ीबहार, पथर्रीपारा कोरबा, कोसाबाड़ी, ढेलवाडीह, सीएचसी कटघोरा, यमुना विहार व कावेरी विहार, एनटीपीसी टाउनशिप, बालको आवासीय कालोनी, बालको, निहारिका रोड, शांतिनगर बल्गी, टीपी नगर, दर्री रोड कोरबा, हरदीबाजार पाली, ग्राम दादरखुर्द, दर्री, ग्राम लोतलोता, हाउसिंग बोर्ड रामपुर, संजय नगर बालको, हाउसिंग बोर्ड शांति नगर, परसाभाठा, लालूराम कालोनी टीपी नगर, सिंचाई कालोनी रामपुर, सिंचाई कालोनी दर्री से एक ही परिवार के 4 सदस्य, एसईसीएल मेन हॉस्पिटल कोरबा, एसईसीएल ढेलवाडीह, जिला हॉस्पिटल स्टॉफ, एमपी नगर, ओमपुर रजगामार, सीएसईबी कालोनी कोरबा, मानिकपुर, बांकी, मुड़ापार कोरबा, आदर्श नगर कुसमुण्डा, ऊर्जा नगर, सीनियर गेस्ट हाउस रुम नंबर- 4, बालको सेक्टर-9, प्रगति नगर, दीपका कालोनी, अग्रसेन चौक बांकी, गुरुद्वारा के निकट बांकी, ऑफिसर कालोनी बांकी, जंगल साइड बांकी, ग्राम नागिनझोरकी, दीपका थाना, ग्राम पखनापारा, ग्राम बांधाखार पाली, ग्राम अलगीडांड एवं पंपहाउस कोरबा से ये संक्रमित मिले हैं। इनमें कोरोना संक्रमण के लक्षण के अनुसार इन्हें होम आइसोलेशन पर रखने अथवा कोविड अस्पताल में भर्ती कराने की तैयारी की जा रही है।

Spread the word