December 23, 2024

पुर्व मंत्री एवं मुंगेली क्षेत्र के विधायक पुन्नूलाल मोहले के परिवार के सभी सदस्य कोविड टेस्ट में निगेटिव

मुंगेली 01 अक्टूबर 2020 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. महादेव तेदंवने आज यहां बताया कि पूर्व मंत्री एवं मुंगेली क्षेत्र के विधायक श्री पुन्नू लाल मोहले के परिवार के सभी 18 सदस्यों का आज कोविड टेस्ट किया गया । कोविड टेस्ट में सभी सदस्य निगेटिव पाये गये।

श्री मोहले ने बताया कि उनके परिवार के लोग 10-15 दिनों पूर्व कोरोना पाजिटिव्ह हो गये थे उनका बुधवार को हुए दो टेस्ट में ईश्वर की कृपा से रिपोर्ट निगेटिव्ह आया है। इसी तरह ग्राम दशरंगपुर के अन्य लोग जो पाजिटिव्ह थे वे भी निगेटिव्ह हो चुके हैं।

Spread the word