December 24, 2024

कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराया और कोरोना सेम्पल किया कलेक्ट

कोरबा (बरपाली) 2 अक्टूबर। विकास खंड करतला के ग्राम सेन्द़ीपाली मे स्वास्थ्य विभाग करतला के स्वास्थ्य टीम के द्वारा कोरोना जांच के लिए सेम्पल का कलेक्शन किया गया। ग्राम स्तरीय टीम के द्वारा कॉनटेक्ट मे आये व्यक्तियो को पूर्व से ही निर्देश दिए गए थे। वहीं व्यापारियों को भी टेस्ट कराने हेतु निर्देशित किया गया था। करतला के नायब तहसीलदार लक्ष्मी कांत कोरी द्वारा सेन्द़ीपाली पहुंच कर वहां के व्यापारियों द्वारा कोविड19 के नियमों का पालन नहीं करते पाये गये जिसमें मास्क एवं सोशल डिस्टेनसिंग कापालन नहीं करना दुकान के सामने सेनेटाइजर एवं साबुन न रखना आदि खामियां पाये जाने पर 11 व्यापारियों से 1800 रुपये का जुर्माना लगाकर पंचायत की रसीद दी गई। उनके साथ खंड चिकित्सा अधिकारी प्रभारी राकेश पटेल पटवारी सचिव कोटवार आदि साथ में थे।

Spread the word