December 25, 2024

हाथरस की बेटी को न्याय दिलाने एनएसयूआई और युवा कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च

राहुल यादव। लोरमी NSUI के आकाश वैष्णव एवं युवा कांग्रेस के दीपक चंद्रकर के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले की बेटी के साथ हुई जघन्य वारदात के खिलाफ उसे न्याय दिलवाने के लिए युवा कांग्रेस एवं NSUI के साथियो द्वारा फवारा चौक से गांधी स्तंभ तक कैंडल मार्च निकाल कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।आज कार्यक्रम में उपस्थित प्रकाश वैष्णव (विधानसभा अध्यक्ष युवा कांग्रेस लोरमी) सुनील अहिरवार,संदीप वैष्णव,मंजीत रात्रे युवा कांग्रेस मुंगेली,राहुल यादव,धनजय दुबे,दिना कश्यप, दीपक वैष्णव,राहुल झरिया,आकाश विश्वकर्मा, गोलू,कश्यप,विजय यादव,दीपक चौहान,विकास कोशले कोमल सहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Spread the word