December 23, 2024

कोरबा। कोरबा जिले में रविवार को 98 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई। जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार ये सभी संक्रमित सीएसईबी कालोनी, मुसलमान मोहल्ला पुरानी बस्ती कोरबा, पथर्रीपारा वार्ड 17, बलगी, एरिगेशन कालोनी दर्री, कांशीनगर, दर्री, बुधवारी बाजार, रूमगरा, 15 ब्लाक, शिवाजी नगर कोरबा, कनकी, उरगा, विकास नगर कुसमुंडा, पोड़ीबहार कोरबा, निगम कालोनी, करतला, आजाद नगर कोरबा, आरएसएस नगर कोरबा, हाउसिंग बोर्ड खरमोरा, कृष्णा विहार जमनीपाली, एनटीपीसी टाउनशीप, नर्मदा विहार एनटीपीसी जमनीपाली, आईटीआई रामपुर, मुड़ापार, ढेलवाडीह, तुलसी मार्ग कोरबा, शिव चौक पचरीघाट पुरानी बस्ती, ओमपुर कालोनी रजगामार, हाउसिंग बोर्ड बालको, डुग्गूपारा बालको, इंदिरा मार्केट, बालको कालोनी, दीपका हाऊस, दीपका कालोनी, चाकाबुड़ा, बांधाखार प्लांट, एनसीएच कालोनी कटघोरा, पुराना बस स्टैण्ड कोरबा, सीतामणी, कोसाबाड़ी कोरबा के निवासी हैं। संक्रमितों में 1 वर्ष की 2 बालिकाएं भी शामिल हैं। इन्हें कोरोना का संक्रमण के आधार पर होम आइसोलेशन पर रखने अथवा कोविड अस्पताल में भर्ती कराने की तैयारी की जा रही है।

Spread the word