December 23, 2024

नगर निगम कोरबा का कांग्रेस पार्षद चला रहा है जुआ का अड्डा…!

कोरबा 5 अक्टूबर। सत्ता का संरक्षण जो न कराए कम होता है। यही कोरबा में हो रहा है। डी एम एफ में लूट मची है, तो कांग्रेस नेता जुआ फड़ चलाने में भी परहेज नहीं कर रहे। सूत्रों पर यकीन करें तो नगर निगम कोरबा का एक कथित कांग्रेस पार्षद लम्बे समय से बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र में जुआ अड्डा चला रहा है।

जानकारी के अनुसार नगर निगम क्षेत्र के 67 पार्षदों में से यह एक मात्र ऐसा पार्षद है जो धड़ल्ले से तगड़े मैनेजमेंट के साथ बेखौफ होकर जुआ का खेल कर रहा है। सत्ता से जुड़े होने के कारण पार्षद की हरकतों से न सिर्फ पार्टी की किरकिरी हो रही है बल्कि लोग ऊंगली भी उठा रहे हैं। इस पार्षद के द्वारा फड़ सजाकर कोरबा और पश्चिमांचल ही नहीं बल्कि सीमांत इलाकों और दीगर जिलों के भी जुआरी बिठाए जाते हैं। जुआ खेलने के लिए रुपए कम पड़ने पर ब्याज में राशि देने की भी व्यवस्था रहती है। साथ ही खाने-पीने का भी पूरा इंतजाम रहता है। विगत महीनों में कटघोरा वन मंडल अंतर्गत आने वाले इस हर्राभाठा बीट के जंगल के बीटगार्ड शेखर सिंह रात्रे ने अपने जंगल क्षेत्र में किसी के द्वारा जुआ खेलाने की लिखित शिकायत की थी। वन विभाग के अधिकारियों के हस्तक्षेप उपरांत यहां बांकीमोंगरा पुलिस ने छापा मारकर और प्रायोजित तरीके से जुआरियों के साथ जुआ खेलते हालत में फोटो खिचवा कर वाहवाही तो लूटी लेकिन इसके बाद दोबारा पार्षद के फड़ पर छापा नहीं पड़ा है।

Spread the word