December 25, 2024

जिस्म फ़रोशों पर हुई पुलिस कार्रवाई, जांजगीर चाम्पा जिले के युवक गिरफ्तार

कोरबा 10 अक्टूबर।जिले में जिस्मफरोशी पर्दाफाश हुआ है। पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना मिलने पर पंप हाउस में पुलिस की टीम ने दबिश दी, जहां जिस्म फरोशी का धंधा चल रहा था। पुलिस ने मौके से तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में पंप हाउस निवासी सुखविंदर सिंह पिता स्वर्गीय हरनाम सिंह, जिला जांजगीर चांपा निवासी विजय अग्रवाल पिता रामअवतार अग्रवाल और गुलाब पटेल पिता रामप्यारे पटेल को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इनके पास से आपत्ति जनक समान भी पकड़ा गया। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने पीटा एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया है

Spread the word