December 23, 2024

केदार को रायपुर बुलावा


कोरबा। वरिष्ठ एवं मजबूत जनाधार वाले नेता केदारनाथ अग्रवाल के रायपुर बुलावे की खबर है । इसी के साथ केदारनाथ की किसी बड़े राजनीतिक दल में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई है । सूत्रों की मानें तो केदारनाथ अग्रवाल के रायपुर पहुँचने के बाद होने वाली घोषणा के साथ ही सस्पेंस पर से पर्दा उठ जाएगा । केदारनाथ सुबह रायपुर पहुँच चुके है , देर शाम तक केदार को लेकर बड़ी घोषणा होने की उम्मीद है ।चुनाव के नजदीक आने के साथ ही राजनीतिक दलों में जोड़तोड़ की कवायद चल रही है । पार्टियाँ एक दूसरे दल के बड़े नेताओं को अपने पाले में करने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं । ऐसी परिस्थिति में पार्टियाँ मजबूत जनाधार वाले नेता केदारनाथ को अपने पक्ष में लाकर अपनी स्थिति मजबूत करने में लगे हुए हैं ।

Spread the word