December 23, 2024

देशी कट्टा बेचने की फिराक में घूमता युवक आया पुलिस के हाथ

कोरबा 11 अक्टूबर । सिटी कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शनिवार की रात माउजर गन बेचने ग्राहक तलाश रहे युवक को दबोचा। दुरपा रोड रेलवे फाटक के समीप रहने वाले 28 वर्षीय युवक को देशी कट्टा के साथ गिरफ़्तार किया है । इस मामले में और भी लोगो के शामिल होने की जानकारी के बाद पुलिस जाँच में जुटी है।
शनिवार की रात्रि जरिये मुखबीर सूचना मिला की सर्वमंगला चौक रेल्वे फाटक के पास रज्जाक खलीफा अपने पास पिस्टल नुमा देशी कट्टा हथियार बेचने के लिये ग्राहक खोज रहा था कि सूचना पर कोतवाली पुलिस द्वारा बताये हुलिया अनुसार व्यक्ति को पकड़कर तलाशी लेने पर उसके पेन्ट के दाहिने जेब से एक माउजर बरामद हुआ जिसका कोई वैध दस्तावेज नही होने पर आरोपी रज्जाक खलीफा पिता गुरतजा खान उम्र 28 वर्ष सा. दुरपा रोड कोरबा के विरुद अपराध कमांक 853/2020 धारा 25 ऑल एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जाना है। प्रशरण के आरोपी से पूछताछ करने पर और कई संलिप्त लोगो के बारे में बताया गया है। जिसे कोतवाली पुलिस द्वारा जल्द गिरप्तार किया जायेगा।

Spread the word