April 14, 2025

आर. एस. एस. प्रमुख मोहन भागवत को अस्पताल से मिली छुट्टी

नागपुर 17 अप्रेल. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत को शुक्रवार को यहां एक निजी अस्पताल से छुट्टी मिल गई. हालांकि अब भी वह सामान्य कामकाज नहीं कर सकेंगे और बाहर निकलने की मनाही होगी। उन्हें अगले 5 दिनों तक होम क्वारेंटाइन में रहना होगा। नागपुर के किंग्सवे हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने कहा कि आर एस एस प्रमुख अब खतरे से बाहर हैं.

ज्ञात रहे किभागवत एक सप्ताह पहले जांच में कोरोना संक्रमित पाये गए थे. नागपुर स्थित किंग्सवे अस्पताल के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी. भागवत 9 अप्रैल को कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाये गए थे और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

Spread the word