वार्ड क्र.33 में पानी की समस्या, जलकुंभियों ने बिगाड़ी तालाब की दशा
कोरबा 17 मार्च। वार्ड क्रमांक 33 रामपुर के प्राचीन तालाब की दशा को बिगाडऩे में जलकुंभियों के साथ-साथ खरपतवार ने बड़ी भूमिका निभायी है। इसके चलते यहां पानी का संकट खड़ा हो गया है। जलस्त्रोतों के सरंक्षण को लेकर जो दावे किये जा रहे थे, उनकी हवा निकल रही है।
रामपुर क्षेत्र के अंतर्गत मुख्यमार्ग पर मौजूद तालाब की स्थिति को ठीक करने के लिए काफी समय से कोशिश करने की जरूरत जतायी जाती रही है। लेकिन हुआ कुछ नहीं। इस पूरे इलाके में जलकुंभियों का विस्तार हो गया है। कुछ वर्ष पहले इसका दायरा सिमटा हुआ था। समय रहते इसे यहां से हटाने के लिए ध्यान नहीं दिया गया। नतीजा यह हुआ कि धीरे-धीरे इसका क्षेत्रफल और ज्यादा बढ़ गया। बड़े हिस्से में पानी के बजाय जलकुंभियां नजर आ रही है। पहले तक लोग जिस तगह तक निस्तार किया करते थे। अब वहां हालात कुछ और है। नागरिकों ने इस बात पर चिंता जतायी कि निस्तार वाले क्षेत्रों के संरक्षण के लिए दावे जरूर किये गए लेकिन इस पर ईमानदारी नहीं दिखाई गई।