November 21, 2024

रामनवमी जुलूस में बड़ा हादसा, 7 झुलसे

छिंदवाड़ा 10 अप्रैल: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में रामनवमी जुलूस में बड़ा हादसा हो गया। हाईटेंशन बिजली की चपेट में आने से 7 लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।

जानकारी के मुताबिक रामनवमी के अवसर पर निकाले गए चल समारोह में डीजे वाहन पर एक युवक लोहे का पाइप लेकर बैठा हुआ था। इसी दौरान चार फाटक पर हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आ गया और हाईटेंशन करंट लगने वाहन में बैठे अन्य सात अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में इलाज जारी है।

बताया जा रहा है कि लोहे के पाइप को लेकर डीजे वाहन के ऊपर बैठे हुए व्यक्ति ने पाइप को अचानक ऊपर की तरफ उठा दिया, जिससे पाइप इलेक्ट्रिक लाइन के संपर्क में आ गया और यह दर्दनाक हादसा हो गया। डीजे वाहन में करंट फैलने से 7 अन्य लोगों को भी नुकसान पहुंचा है, जिनमें से तीन की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

Spread the word