December 23, 2024

हिमाद्री केमिकल पर चार लाख रुपए का जुर्माना

कोरबा 10 जून। झगरहा रिंग रोड स्थित हिमाद्री कैमिकल्स को पर्यावरण संरक्षण मंडल की ओर से 4 लाख रुपए जुर्माना लगाया गया है। पहले विभाग ने कैमिकल प्लांट में निरीक्षण किया था। इस दौरान यहां प्लांट से उत्सर्जित हानिकारण वेस्ट के भंडारण और निष्पादन में खामियां पाई गई थी।   

क्षेत्रीय पर्यावरण संरक्षण बोर्ड ने इसकी रिपोर्ट सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड सीपीसीबी को भेजी थी, जिसकी अनुशंसा मिलने के बाद पर्यावरण विभाग ने हिमाद्री कैमिकल पर 4 लाख का जुर्माना लगाया है। इस संयंत्र के आसपास ग्रामीण भी पहले कैमिकल प्लांट की वजह से प्रदूषण की शिकायत पहले कर चुके हैं। इसके बाद भी उस समय ध्यान नहीं दिया गया। ग्रामीणों ने बताया था कि प्रदूषण की वजह से रोजाना कई प्रकार की दिक्कतें हो रही हैं।

Spread the word