December 23, 2024

नो पार्किंग में खड़े वाहनों में की जा रही लॉक की कार्रवाई

कोरबा 09 नवम्बर। शहर के मुख्य मार्गों विशेषकर पावर हाउस रोड एवं मेन रोड में नो पार्किंग जोन में खड़े कर आवागमन बाधित करने वाले दुपहिया एवं चारपहिया वाहनों पर लगातार कार्रवाई यातायात पुलिस द्वारा की जा रही है। औसत प्रतिदिन डेढ़ दर्जन वाहनों पर मोव्ही एक्ट की धारा 117/177 के तहत कार्रवाई कर उनके उपर प्रति वाहन 300 रुपए जुर्माना राशि वसूल कर उसे शासकीय कोष में जमा कराया जा रहा है।

जिला पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के मार्गदर्शन एवं एएसपी अभिषेक वर्मा तथा यातायात डीएसपी शिवचरण सिंह परिहार के निर्देशन में शहर क्षेत्र को आवागमन सुव्यवस्थित कराए जाने की दिशा में मोव्ही एक्ट के तहत कार्रवाई यातायात पुलिस स्टाफ द्वारा की जा रही है। विगत एक माह के अंदर औसत 15 वाहनों के हिसाब से 450 वाहनों पर उपरोक्त मोव्ही एक्ट की धारा के तहत कार्रवाई की गई है। इस अभियान को गति देने में यातायात थाने में पदस्थ एएसआई क्रमशरू मनोज राठौर, तरूण जायसवाल, मालिकराम जांगड़े, सुदामा पाटले, घनश्याम सिंह राजपूत के साथ प्रधान आरक्षक साहेब खटकर गोपाल साहू एवं आरक्षक अजय राजवाड़े, चालक रामकुमार चंद्रा व अन्य स्टाफ के द्वारा युद्ध स्तर पर आवागमन अवरूद्ध करने वाले वाहनों पर कार्रवाई की जा रही है।

Spread the word