April 17, 2025

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कोरबा दौरे को लेकर हो रही बैठके…

कोरबा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का 7 जनवरी को कोरबा आगमन हो रहा है। आगमन को लेकर बीजेपी के कार्यकर्ताओं की विधानसभा स्तर व बूथ वार बैठक की जा रही है। इसी के तहत बुधवार को बालको क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 36, 40 व 41में बैठक रखी गई। बैठक में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व्यापार प्रकोष्ठ संजय पांडेय, मण्ड़ल अध्यक्ष शिवबालक सिंह तोमर, पूर्व मण्ड़ल अध्यक्ष जे. एन. दुबे, पार्षद नर्मदा लहरे, पार्षद लोकेश्वर चौहान, रामनाथ ओझा, आलोक तिवारी, रेणु प्रसाद , ऊषा गवेल, हेमलता निर्मलकर, मोती यादव, रामसाय, नीरज महंत, अशोक देवांगन, सूरज नामदेव, अनीता श्रीवास, कौशिल्या चन्द्रा, रेखा साहू समेत अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Spread the word