November 24, 2024

दांतों को सुरक्षित रखना है तो रात को ब्रश कर के ही सोना है

o डॉ. सरफराज एवं सिटी डेंटल हॉस्पिटल टीम ने शुरू की सेहतभरी मुहिम, आइए करें अपनी दांतों की सुरक्षा का संकल्प

कोरबा के नागरिकों के लिए जन-जागरण अभियान, डेंटल हाइजीन के प्रति किया जा रहा जागरुक

कोरबा। आपके चेहरे पर सेहतभरी मुस्कान खिले, इसके लिए दांतों का सेहतमंद होना जरूरी है और दांतों को सुरक्षित रखना है तो रात को ब्रश कर के ही सोना है। इस अच्छी आदत को कोरबा के प्रत्येक नागरिक के दैनिक जीवन में शामिल करने का संकल्प लेकर दंतरोग विशेषज्ञ डॉ. सरफराज एवं सिटी डेंटल हॉस्पिटल की उनकी टीम ने एक मुहिम शुरू की है। गुरुवार को तिलक भवन टी पी नगर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि मुहिम के तहत नववर्ष 2023 के लिए डेंटल हाइजीन को अपना रिजॉल्यूशन निर्धारित करते हुए कोरबा के अलग-अलग संस्थानों में निःशुल्क डेंटल चेकअप कैंप एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है। लोगों से रात को ब्रश कर के ही सोने का संकल्प लेने प्रेरित किया जा रहा है।शहर के जाने-माने डेंटिस्ट डॉ. सरफराज एवं उनकी संस्थान सिटी डेंटल हॉस्पिटल ने कोरबा के प्रत्येक नागरिक के चेहरे पर सेहत से भरी यही मुस्कान भरने का लक्ष्य लेकर एक स्वस्फूर्त मुहिम छेड़ी है। कोरबा वासियों को डेंटल हाइजीन यानी अपने मुख के स्वास्थ्य के लिए जागरूक करने के नववर्ष के अपने संकल्प के तहत सिटी डेंटल हॉस्पिटल कोरबा अलग-अलग संस्थानों पर निःशुल्क डेंटल चेकअप कैंप एवं जागरूकता शिविर का आयोजन कर रहा है। इस जागरूकता शिविर को कोरबा वासियों का भारी जन समर्थन मिल रहा है। शहर के कई प्रतिष्ठित संस्थान इस मुहिम में डॉ. सरफराज व सिटी डेंटल क्लिनिक के साथ जुड़ते जा रहे हैं। जागरूकता शिविर के दौरान कोरबा नगर वासियों को दिन के साथ साथ रात में भी सोने से पहले अपने दांतों की सफाई करने का संकल्प दिलाया जा रहा है। बच्चों से लेकर बुजुर्ग एवं बड़ी संख्या में महिलाएं भी इस मुहिम से जागरूक होकर रात को ब्रश करके ही सोने का संकल्प ले रहे हैं। सिटी डेंटल हॉस्पिटल की पूरी टीम ने कोरबा वासियों से अपील की है कि वह इस जन जागरूकता अभियान में उनके साथ आए और अपने दांतों को मजबूत एवं रोग मुक्त बनाएं। आपको बता दें कि सिटी डेंटल हॉस्पिटल कोरबा में दंत चिकित्सा में सबसे भरोसेमंद अस्पतालों में से एक है और इसके माध्यम से हजारों मरीजों के दांतों का इलाज हो चुका है। यह संस्थान दंत के प्रति जागरूकता के लिए हमेशा सक्रिय रहा है।

न करें सफाई नजरंदाज, अन्यथा मुख कैंसर का भी खतरा
डॉ. सरफराज ने बताया की भारत में दंत चिकित्सा एवं मुख स्वास्थ्य की जागरूकता बहुत कम है और इसको बढ़ावा मिलना चाहिए। मुंह का स्वास्थ्य ठीक न होने की वजह से कई बीमारियां होने का खतरा बढ़ जाता है। दांतों की सफाई को नजरंदाज करने से दांतों में सड़न पायरिया यहां तक की मुंह के कैंसर का खतरा भी बढ़ सकता है। इसलिए जरूरी है कि हम आधुनिक भारत के निवासी दंत चिकित्सा एवं ओरल हाइजीन के लिए जागरूक रहें, ताकि हम इस भाग दौड़ वाली जिंदगी में बेहतर स्वास्थ्य का लाभ उठा सकें। उन्होंने बताया कि विदेशों में भारत के मुकाबले दंत चिकित्सा के प्रति काफी ज्यादा जागरूकता है और वह चाहते हैं कि हर स्तर पर आगे रहने वाले भारतीय दंत स्वास्थ्य जागरूकता में भी आगे आएं।
पत्रकार वार्ता के दौरान डॉ आबिद, डॉ. तानिया, डॉ.सोहेल, डॉ. स्वागता राय उपस्थित रहे।

Spread the word