टमाटर 120 तो सब्जियां भी 100 के पार
0 किचन के बढ़ते बजट से गृहणियां परेशान
कोरबा। मानसून जितना लोगों को सुकून दे रहा है, उतना ही किचन के बढ़ते बजट से गृहणियां परेशान हैं। पहले तो सिर्फ कड़ाही से टमाटर गायब हो रहा था, लेकिन अब लगता है सब्जियां भी कड़ाही से गायब हो जाएंगी। कीमतों के आधार पर टमाटर पहले ही सब्जी मार्केट में 150 रुपये के करीब जा चुका है, लेकिन दूसरी सब्जियों ने भी शतक बनाकर रिकॉर्ड कायम कर लिया है।
सब्जी मार्केट में टमाटर सौ रुपये पार कर गया है। अब उसके साथ फूल गोभी, खेक्सा, शिमला मिर्च, बींस, अदरक, करेला जैसी सब्जियां आम आदमी की पहुंच से दूर हो रही है। इन सभी सब्जियों के दाम 100 रुपये से लेकर 320 रुपये प्रति किलो है। स्थानीय स्तर पर सब्जी की आवक नहीं है, जिसके कारण सब्जी दूसरे राज्यों से मंगाई जा रही है। इससे सब्जियों के दाम में उछाल देखने को मिल रहा है। पिछले 15 दिन से अधिकांश सब्जियों के दाम 60-80 रुपये से लेकर 100 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गए हैं। इससे गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों की थाली का स्वाद बिगड़ चुका है। उम्मीद जताई जा रही है कि अगस्त के प्रथम सप्ताह से सब्जियों के दाम में गिरावट आएगी। आने वाले समय में स्थानीय बाजारों से सब्जियों की आवक होने लगेगी और सब्जी के दाम कम होंगे। सब्जियों के दाम बढ़ने से पहले की तुलना में ग्राहक कम मात्रा में सब्जी की खरीदी कर रहे हैं। पहले ग्राहक टमाटर 2 से 3 किलो खरीदा करते थे, लेकिन दाम बढ़ने के बाद लोग आधा किलो टमाटर या फिर एक पाव टमाटर से काम चला रहे हैं।