November 22, 2024

सरस्वती साइकिल योजना के तहत छात्राओं को प्रदान की गई साइकिल

0 नुनेरा में मनाया गया संकुल केंद्र का सामूहिक शाला प्रवेश उत्सव
-विनोद उपाध्याय

कोरबा (हरदीबाजार)।
ग्राम नुनेरा के संकुल केंद्र अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, माध्यमिक शाला नुनेरा, माध्यमिक शाला रंगोले, प्राथमिक शाला नुनेरा, डीप्सीपारा, टेढ़ीकुआं, चोकपारा, सिलीयारी, रंगोले का सामूहिक रूप से शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय नुनेरा में किया गया।
आयोजन के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद पटेल रहे। अध्यक्षता ग्राम पंचायत नुनेरा सरपंच मुकेश स्रोते ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद सदस्य सुकृता जयराम गोंड़, कौशल नेटी पीसीओ, शाला प्रबंधन एवं विकास समिति अध्यक्ष प्रकाश तिवारी, सांसद प्रतिनिधि शाउमावि नुनेरा रामखिलावन तिवारी, सदस्य कादिर हुसैन, बलभद्र सिंह, सुकालु पटेल, उप सरपंच कृष्णा अहीर, अमरीका पटेल, नारायण राजपूत के अलावा संकुल नुनेरा अंतर्गत समस्त प्रधान पाठक, शिक्षक-शिक्षिका, एसएमसी अध्यक्ष व सदस्य महिला समिति के सदस्यों सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। बच्चों को तिलक व माल्यार्पण कर स्वागत अभिनंदन करते हुए पुस्तक कॉपी वितरण किया गया। हायर सेकेंडरी के नवप्रवेशी बालिकाओं को छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सरस्वती साइकिल योजना अंतर्गत साइकिल वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन विनीता सोनी व्याख्याता, निर्मला शर्मा शिक्षक ने किया। दीपक कुमार कंवर जन शिक्षक ने वार्षिक प्रतिवेदन का वाचन व संकुल प्राचार्य आरपी लहरे ने आभार प्रदर्शन किया।

Spread the word