November 22, 2024

मोदी के खिलाफ महागठबंधन को झटका, केजरीवाल बोले- 2019 के लिए विपक्ष के साथ नहीं AAP

नई दिल्ली: सेंट्रल छत्तीसगढ़/

गुरुवार को हुए राज्यसभा उपसभापति चुनाव के में केजरीवाल की आम आदमी पार्टी के सांसदों ने वोट नहीं दिया. आप नेता संजय सिंह ने कहा कि राहुल गांधी पीएम मोदी को गले लगा सकते हैं लेकिन अपनी पार्टी के समर्थन के लिए केजरीवाल जी को एक फोन नहीं कर सकते.

नई दिल्ली: 2019 चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी को मिलकर घेरने की रणनीति बना रहे विपक्ष को बड़ा झटका लगा है. दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने विपक्ष के महागठबंधन का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया है. केजरीवाल ने कहा कि महागठबंधन में शामिल होने वाली पार्टियों की देश के विकास में कोई भूमिका नहीं रही है. इसके साथ ही केजरीवाल ने मोदी सरकार पर दिल्ली के विकासमें रोड़े अटकाने का आरोप भी लगाया.

हरियाणा के रोहतक में केजरीवाल ने कहा, ”गठबंधन की राजनीति मेरे लिए मायने नहीं रखती. मेरे लिए राजनीति जनता और उसका विकास है. जो हमने दिल्ली में पिछले तीन साल में किया है, इन पार्टियों ने 70 साल में उसका थोड़ा सा काम भी करके नहीं दिखाया.

Spread the word