November 9, 2024

बीजेपी के घोषणा पत्र में पंचायत सचिवों को शासकीयकरण की मांग

कोरबा। आगामी विधानसभा चुनाव के बीजेपी के जन घोषणा पत्र में पंचायत सचिवों को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में संविलियन करते हुए शासकीयकरण की मांग को शामिल करने की मांग की गई है।
इस संबंध में प्रदेश पंचायत सचिव संघ के प्रदेश संगठन सचिव संवित साहू ने भाजपा जन घोषणा समिति के संयोजक व सांसद विजय बघेल को मांग पत्र सौंपा है। इसमें उन्होंने कहा कि प्रांत में वर्तमान में 11664 पंचायत सचिव कार्यरत हैं, जो कि निरंंतर ग्रामीण अंचल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। पंचायत सचिव 29 विभागों के 200 प्रकार के कार्य को जमीनी स्तर तक जिम्मेदारी के साथ ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करते हुए राज्य शासन एवं केंद्र शासन की समस्त योजनाओं को लोकतंत्र के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का अति महत्वपूर्ण कार्य को क्रियान्वित कर रहे हैं। पंचायत सचिव को कार्य करते हुए 28 वर्ष से अधिक हो गया है, पंचायत सचिवों के साथ नियुक्ति हुए अन्य विभाग के कर्मचारी जैसे शिक्षाकर्मियों को शिक्षा विभाग में संविलियन करते हुए शासकीयकरण कर दिया गया है। पूरे छत्तीसगढ़ में पदस्थ 11664 पंचायत सचिवों के प्रति सहानुभूति रखे हुए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में संविलियन करते हुए शासकीयकरण करने की मांग को पार्टी के आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के जन घोषणा पत्र में शामिल किया जाए।

Spread the word