October 6, 2024

केवी-2 एनटीपीसी में मनाया गया दादा-दादी, नाना-नानी दिवस

KENDRIYA VIDYALAYA NTPC KORBA

कोरबा। केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-2 एनटीपीसी में दादा-दादी, नाना-नानी, दिवस का भव्य आयोजन किया गया। इस दिवस के समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अर्नव मित्रा जीएम (ओएनएम एनटीपीसी) व सुमित डीजीएम (एचआर एनटीपीसी), विद्यालय के प्राचार्य सुनील कुमार साहू के साथ मुख्य अध्यापिका संगीता रानी दास और वरिष्ठ शिक्षिका अर्चना खरे उपस्थित रहे।
मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया। अतिथियों ने कहा कि परिवार के वरिष्ठजनों बुजुर्गों की अहमियत को सर्वोपरि बताते हुए हमेशा उनका मार्गदर्शन देने का आह्वान किया। कहा कि दादा-दादी के बिना बच्चों का जीवन अधूरा होता है, जो गुण दादा-दादी बच्चे को दे सकते हैं शायद वह गुण माता-पिता भी अपने बच्चे को न दे पाएं। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे हमेशा अपने दादा-दादी, नाना-नानी का सम्मान करें, क्योंकि यह सौभाग्य हर किसी को प्राप्त नहीं हो पाता है।

Spread the word