November 23, 2024

धनवान व्यक्ति वही जिसके पास ज्ञान हो : पंडित विजय पाण्डेय

0 बरपाली में चल रही श्रीमद् भागवत कथा
-सुखदेव कैवर्त

कोरबा (बरपाली)।
धनवान व्यक्ति वही होता है जिसके पास ज्ञान हो। धनवान उसको नहीं मानते जिसके पास धन है, लेकिन ज्ञान नहीं। मृत्यु या संकट के समय धन काम नहीं आता ज्ञान काम आता है। उक्त उदगार आचार्य पंडित विजय कुमार पाण्डेय ने ग्राम बरपाली में रमेश कुमार राठौर के निवास स्थल पर चल रहे श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिवस पर सूतजी के प्रश्न राजा परीक्षित जन्म एवं उद्धार नारदजी के पूर्व जन्म कथा एवं भागवत महात्म्य कथा सुनाते व्यास पीठ से व्यक्त किया।

उन्होंने श्रीमद् भागवत कथा सुनाते हुए कहा कि मनुष्य को सहज एवं सरल रूप से भागवत कथा सुनने को मिल जाता है, जबकि देवताओं को श्रीमद् भागवत सुनने तरसना पड़ता है। सुकदेव महराज राजा परीक्षित को श्रीमद् भागवत कथा अमृत सुनाते जा रहे थे तो देवताओं ने उनको रोक कर कहा कि राजा को देवलोक का अमृत देकर अमर कर सकते हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि अमरतव हो सकता फिर उसको दुख ही दुख होगा, लेकिन मैं अमृत से बड़ा कथा अमृत सुनाने जा रहा जहां उस जीव को पुर्ण शांति मिलेगी। इस तरह अमृत से बड़ा कथा अमृत है। सुकदेव ने राजा परीक्षित को श्रीमद् भागवत कथा अमृत सुनाकर मोक्ष प्रदान किया। कथा सुनने बड़ी संख्या में श्रोताओं की भीड़ उमड़ रही है।

Spread the word