November 23, 2024

गेवरा स्टेडियम की हालत जर्जर, बढ़ा हादसे का खतरा

कोरबा। एसईसीएल गेवरा क्षेत्र कंपनी की मेगा परियोजना में शामिल है। यहां कंपनी ने रहवासी कॉलोनी व उनके लिए खेल मैदान बनाया गया है। रखरखाव के अभाव में यह स्टेडियम अब जर्जर हो रहा है। स्थिति यह है कि स्टेडियम कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकता है। कंपनी स्टेडियम के जीर्णोद्धार की ओर ध्यान नहीं दे रही है। इस वजह से अब यह शाम ढलते ही असामाजिक तत्वों और नशेड़ियों का अड्डा बन गया है।

जिले के साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के गेवरा स्टेडियम की हालत पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। पिल्लर की भार वहन क्षमता भी समाप्त होते नजर आ रही है। पवैलियन के ऊपर बॉन्ड्री फेंसिंग भी टूट चुकी है और पवैलियन कभी भी ढह सकता है, जिससे दुर्घटना हो सकती है। स्टेडियम के चारों ओर लगे बिजली के खंभों में लगे बल्ब को जलाया नहीं जाता, जिसके कारण रात्रि के समय अंधेरे का फायदा उठाकर असामाजिक तत्व वहां पर नशा करते हंै। इस पर पुलिस प्रशासन को कार्रवाई करने की आवश्यकता है।

Spread the word