November 23, 2024

बारिश में कीचड़ तो अब धूल करने लगी परेशान

कोरबा। बेमौसम हुई बारिश के थमने के बाद धूप निकलने लगी है। इससे सड़कों पर जमा कीचड़ सूख गया है, जो गाड़ियों के चलने से हवा में उड़ रहा है। इससे लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है। सबसे बुरा हाल कोयला परिवहन होने वाली सड़कों पर है।
कोरबा से कुसमुंडा तक भारी गाड़ियों के चलने से सड़क की धूल हवा में उड़कर लोगों की आंखों में समा रही है। इससे आंख में जलन हो रही है। धूल की मात्रा अधिक होने से सांस लेने में भी तकलीफ हो रही है। कुसमुंडा इमलीछापर चौक के आसपास दिन में ही काला धूल आसपास के इलाकों में उड़ता हुआ देखा जा रहा है। इसके साथ-साथ बालकोनगर से रिंग रोड के रास्ते बरबसपुर की ओर जाने वाला मार्ग का हाल भी बुरा है। इस मार्ग पर कोयला परिवहन के साथ-साथ राखड़ परिवहन का दबाव है। बड़ी गाड़ियों के चालक काफी तेज रफ्तार से राख या कोयला लेकर रिंग रोड से आना-जाना कर रहे हैं। इससे इस मार्ग पर चलने वाले दोपहिया सवार, राहगीर व आसपास निवासरत गांव के लोग परेशान हैं। कोयले की धूल इमलीडुग्गू में रहने वाले लोगों को भी परेशान कर रही है। इसकी रोकथाम के लिए न तो एसईसीएल प्रबंधन और न ही नगर निगम की ओर से कोई पहल की जा रही है। धूल की रोकथाम के लिए पानी का छिड़काव किया जा सकता है, लेकिन एसईसीएल प्रबंधन कुसमुंडा में रूचि नहीं ले रहा है। शहर में निगम शांत है, जिसका खामियाजा राहगीरों को उठाना पड़ रहा है।

Spread the word