अवैध कब्जे पर फिर चला बुलडोजर, सत्ता परिवर्तन के बाद कार्रवाई तेज
कोरबा। प्रदेश में सत्ता परिवर्तन हो चुका है। इसके साथ ही लंबे समय से गैराजों में खड़े बुलडोजर अब बाहर आ चुके हैं। भाजपा सरकार बनते ही अतिक्रमणकारियों के दिन फिर गए हैं। प्रदेश भर में हो रही कार्रवाई के बीच ऊर्जाधानी कोरबा भी अछूता नहीं है। विभिन्न क्षेत्रों में शराब दुकानों के पास बने अवैध चखना सेंटर को ढहाने के बाद अब कार्रवाई को विस्तार दिया गया है। एक बार फिर बेजा कब्जा को हटाने की कार्रवाई की गई है। लगातार हो रही कार्रवाई से बेजा कब्जाधारियों में हड़कंप मच गया है। यूपी की तर्ज पर अवैध कब्जों को तेजी से तोड़ा जा रहा है।
इसी कड़ी में नगर निगम और जिला प्रशासन की टीम ने मिशन स्कूल के पीछे मुख्य मार्ग पर सरकारी जमीन पर हुए अवैध कब्जे को तोड़ दिया। टायर दुकान की आड़ में कई एकड़ जमीन पर कब्जा किया गया था। शिकायत मिलते ही प्रशासन के अधिकारी हरकत में आए और बुलडोजर लेकर मौके पर पहुंचे और अवैध कब्जे को तोड़ दिया।