October 6, 2024

ग्राम उड़ता के स्वास्थ्य शिविर में 250 से अधिक मरीजों का किया गया उपचार

-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)।
शासकीय ग्राम्य भारती महाविद्यालय हरदीबाजार की ओर से ग्राम उड़ता में लगाये गये सात दिवसीय शिविर के तीसरे दिन एसईसीएल दीपका एरिया के अंतर्गत प्रगतिनगर चिकित्सालय के सहयोग से ग्रामीण स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन करते हुए मुख्य चिकित्सक डॉ. शिव कुमार चंद्रा ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना एक ऐसा मंच है जिससे जुड़कर कोई भी व्यक्ति, अपने व्यक्तित्व का विकास कर सकता है। यह योजना विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ समाजसेवा भी सिखाती है।

ग्रामीण स्वास्थ्य शिविर के दौरान ग्राम उड़ता एवं आसपास के क्षेत्र से आये हुए 250 से अधिक व्यक्तियों, हाईस्कूल तथा बालक छात्रावास के विद्यार्थियों का नि:शुल्क इलाज किया गया एवं उन्हें दवाइयां भी दी गयी। इस दौरान वृद्ध एवं गंभीर मरीजों के शुगर एवं बीपी की भी जांच की गई। इस अवसर विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. मनोज सिन्हा भी उपस्थित होकर स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया। स्वास्थ्य शिविर को सफल बनाने में प्रगतिनगर चिकित्सालय के स्टाफ अशोक यादव, सुनील का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. अखिलेश पांडेय, डॉ. रानू राठौर, रामेश्वर आदित्य, नवीन शर्मा, विपिन शर्मा, शंकर दास महंत, विनोद पटेल, विक्रम, आकाश, देव, जायसी कामरो, आरती, भावना, श्रद्धा पटेल, कोमल, गजेंद्र आदि का विशेष सहयोग रहा।

Spread the word