October 6, 2024

सृष्टि महिला समिति ने नि:शक्त महिलाओं को कंबल व फूड पैकेट बांटे

कोरबा। श्रद्धा महिला मंडल बिलासपुर की अध्यक्षा पूनम मिश्रा और उनके सहयोगियों के द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यों से प्रेरित होकर समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्व को निभाते हुए कोरबा शाखा सृष्टि महिला समिति ने ग्राम जेमरा गांव में 53 बुजुर्ग व अशक्त महिलाओं को कम्बल एवं फूड पैकेट (स्वल्पाहार) का वितरण किया। समिति को जेमरा गांव की मंगली बाई पति स्व. जतीराम के बारे में जानकारी मिली। मंगली बाई ने दुर्भाग्यवश अपने सभी परिजनों को खो दिया था परंतु अपनी अशक्तता पर ध्यान न देते हुए गांव के 4 अनाथ बच्चों का पालन पोषण का जिम्मा उठाया। उम्र की परेशानियों के चलते वे ज्यादा काम नहीं कर पाती, इससे उन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इस जानकारी के बाद सृष्टि महिला समिति ने उनके और बच्चों के भरण पोषण का जिम्मा उठाने का निर्णय लिया।

कार्यक्रम में श्वेता पंड्या अध्यक्षा सृष्टि महिला समिति के मार्गदर्शन में अनिता गुप्ता, संध्या चौहान, अनुपमा सिन्हा, संगीत रॉय, अर्चना शिंदे, सोनिया खूंटे, मीरा मिश्रा, मंजरी भार्गव, मीनू सिंह, रूप प्रसाद, अंजना मिश्रा, बीथिका मंडल, रीना रॉय, मोनाली कासर, स्मिता शाम्बरकर, लिपिका मिस्त्री उपस्थित रही।

Spread the word