November 23, 2024

गीता जयंती शौर्य दिवस पर किया गया पथ संचलन

कोरबा। रविवार को दोपहर 1 बजे विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल का एकत्रीकरण शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोरबा में हुआ। यहां से संचलन शुरू हुआ, जिसका दशहरा मैदान निहारिका सुभाष चौक में समापन हुआ। समापन कार्यक्रम में आर्य समाज के संत राकेश महाराज, कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. सुदीप्ता शाहा, विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री विभूतिभूषण पांडे, बजरंग दल के प्रांत संयोजक ऋषि मिश्रा, नगर पालिका निगम के जोन कमिश्नर अखिलेश शुक्ला, विश्व हिंदू परिषद के मार्गदर्शन वरिष्ठ सदस्य विनय मोहन पाराशर एवं कोरबा के गणमान्य व्यक्ति, मातृशक्ति दुर्गास्वरूपा बहनें शामिल हुईं।बजरंग दल गीता जयंती शौर्य दिवस को प्रतिवर्ष धूमधाम से मनाता है। इस दिन भगवान श्री कृष्ण ने पृथ्वी पर गीता जी के उपदेश दिए थे। इसी दिन बजरंग दल एवं कार सेवकों के विभूतियों ने अयोध्या में रामलला का स्थान मुक्त कराया था। राकेश महाराज मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित हुए। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि देश धर्म की रक्षा केवल युवाओं के द्वारा ही संभव है, क्योंकि अपने-अपने कल में महाराणा प्रताप, शिवाजी महाराज, बिरसा मुंडा सभी 18-19-20 साल के युवा थे। जिन्होंने देश धर्म की रक्षा के लिए आहुतियां दी। कार्यक्रम के लिए बजरंग दल जिला संयोजक राणा मुखर्जी ने सभी युवा बजरंगियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Spread the word