प्रदेश मानस प्रेमी परिवार संगठन ब्लॉक पाली की बैठक 17 फरवरी को
कोरबा। छत्तीसगढ़ प्रदेश मानस प्रेमी परिवार संगठन विकासखंड पाली जिला कोरबा के तत्वावधान में 17 फरवरी को दोपहर 12 बजे से सेक्टर कोरबी में बैठक आयोजित किया गया है। बैठक में कोरबी सेक्टर के समस्त गांव कोरबी, धतूरा, मुड़ापार, बम्हनीकोना, नेवसा, जोरहाडबरी, पथर्री, ठोलपुर, खम्हरिया, बोकरामुड़ा भलपहरी, मुक्ता के सभी मानस मंडलियां जो पंजीकृत है या जिन्होंने अभी तक पंजीयन नहीं कराया है को अपने साथियों के साथ बैठक में उपस्थित होने कहा गया है, ताकि उन्हें सही दिशा निर्देश प्रदान की जा सके।
बैठक में विभिन्न विषयों पर विचार विमर्श किया जाएगा। इनमें छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रत्येक पंजीकृत मानस मंडली को 5000 रुपये की राशि प्रदाय किये जाने, नए मानस मंडली के पंजीयन, मानस मंडलियो के कार्यक्रम हेतु समय समय पर फंड की व्यवस्था, समस्त मंडलियों के बीच परिवारिक संबंध रखने, मानस पथिक मेला आयोजन, मानस मंडलियों के संगठन को मजबूती प्रदान करने व संरक्षक नियुक्ति सहित अन्य विषय शामिल हैं। सेक्टर कोरबी के प्रभारी लखन लाल राठौर ने क्षेत्र के मानस प्रेमियों से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर जानकारी प्राप्त करें।