December 23, 2024

ग्राम्य भारती महाविद्यालय हरदीबाजार में मनाई गई बसंत पंचमी

-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)।
शासकीय ग्राम्य भारती महाविद्यालय हरदीबाजार में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर मां सरस्वती की महाआरती प्राचार्य डॉ. शिखा शर्मा, स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं ने की। छात्र-छात्राओं को आगामी परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं प्रदान की गई।

कार्यक्रम में ग्रंथालय प्रभारी अशोक मिश्रा ने विशेष भोग एवं खिचड़ी का आयोजन रखा। इसमें महाविद्यालय के एनएसएस के छात्राओं एवं प्राध्यापक अखिलेश पांडे, अनिल पांडे, डॉ. महेश वर्मा, डॉ. केके दुबे, डॉ. एस कृष्णमूर्ति, अध्यापिका रुचि तिवारी, देव कुमारी टंडन, कुमारी मिलन, ग्रंथालय स्टाफ सोहनी मिश्रा, नारायण यादव, शिवकुमार दुबे, केके चौधरी एवं भारी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Spread the word