November 23, 2024

वितरण विभाग करा रहा प्री मानसून मेंटेनेंस, लोग परेशान

कोरबा। नगर सहित आसपास के गांवों में रोजाना आ रही आंधी व विद्युत विभाग द्वारा कराए जा रहे मेंटेनेंस से घंटों बिजली गुल हो रही है। इससे लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
मानसून के पहले बिजली विभाग नगर सहित आसपास के गांवों में आवश्यक रखरखाव के लिए झुके हुए विद्युत पोल को सीधा करने, नया जंफर लगाने, विद्युत तारों के संपर्क में आने वाले पेड़ों की डालियां काटने, पुराने विद्युत उपकरण बदलने सहित आवश्यक मरम्मत के कार्य के साथ विभिन्न विस्तार के कार्य भी कराए जा रहे हैं। रोजाना तेज अंधड़ के कारण क्षेत्र में बहुत से स्थानों में पेड़ व विद्युत पोल झुकने तो कहीं बिजली तार टूट रहे हैं। विद्युत लाइन, पोल व ट्रांसफॉर्मर में कई प्रकार के फाल्ट आ रहे हैं। इसके अलावा बिजली विभाग के मानसून आने के पहले मेंटेनेंस भी कराया जा रहा, ताकि बारिश के दिनों में बिजली उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना ना करना पड़े। इसके लिए लगातार विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मचारी तत्परता के साथ बिजली व्यवस्था दुरूस्त करने में लगे हुए हैं।

Spread the word