November 22, 2024

कोविड 19 ड्यूटी में लापरवाही: करतला के तीन कर्मियों को नोटिस

सुखदेव कैवर्त
कोरबा (बरपाली) 16 सितम्बर। कोरोना संक्रमण को देखते हुए प़साशन ने सभी विकास खंड मे कोविड 19 कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। उसी तरह जनपद पंचायत करतला मे भी कोविड 19 कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जहाँ 6-6 कर्मचारी की ड्यूटी 24 घंटे लगाई गई है, लेकिन कर्मचारी कितने लापरवाही बरत रहे थे, यह बार उस समय सामने आई जब करतला के तहसीलदार एल के कोरी ने 11 बजे रात्रि को आकस्मिक छापामार कर लापरवाह कर्मियों को पकड़ा जिसमें तीन कर्मचारी ड्यूटी मे थे और तीन घर में आराम फरमा रहे थे। ये तीनों कर्मचारी जनपद पंचायत के बताये गये है जिनको अनुपस्थिति को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

सरकार केरोना संक्रमण को देखते हुए कोई ढ़िलाई नहीं देना चाहती है। जो भी समस्या हो तत्काल कंट्रोल रूम को सूचित करना है। लेकिन इस महत्वपूर्ण कार्य में कई बार कर्मचारी लापरवाह बरतते है।जब इस तरह आकस्मिक कार्रवाही होती है तो पकड़ मे आते है। तहसीलदार एल के कोरी ने कर्मचारियों को लापरवाही बर्दाश्त नही करने की बात कही है। सभी कर्मचारियों को अपने अपने क्षेत्रों मे सजग रहकर कार्य करना है।

Spread the word