December 23, 2024

भाजपा सेवा सप्ताह के तहत बरपाली मंडल में किया गया वृक्षारोपण

कोरबा (बरपाली) 16 सितम्बर। बरपाली शक्ति केंद्र अंतर्गत ग्राम बरपाली में भारतीय जनता पार्टी मंडल बरपाली द्वारा सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत मंगलवार 15 सितंबर को वृक्षारोपण तथा संरक्षण का कार्य ग्राम बरपाली के पनपिया तालाब मैं किया गया इस अवसर पर कई फलदार तथा छायादार पौधों का रोपण किया गया।

इस अवसर पर भाजपा जिला सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक श्री किशन अग्रवाल, बरपाली मंडल महामंत्री मन्नू यादव, युवा मोर्चा महामंत्री प्रवीण उपाध्याय, संजीव शर्मा, राजू निर्मलकर, मनहरण प्रजापति, छत राम साहू, जितेंद्र साहू, रोहित बिंझवार, सूरज यादव, रामधन साहू, नानू सारथी, परदेसी बिंझवार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Spread the word