November 22, 2024

बरपाली कालेज को सेनेटाइजर भेंट किया

कोरबा (बरपाली) 16 सितम्बर। वैश्विक महामारी कोविद-19 के संक्रमण से बचाव के लिए आयुष मंत्रालय एवं गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश का पालन पूरे देश में किया जा रहा है, जिसमें मॉस्क द्वारा नाक और मुँह को अच्छी तरह ढँकना, हैंड सेनेटाइज करना, हाथ को 20 सेकंड तक साबुन से धोना और छह फीट की दूरी का सोसल डिस्टेंस बनाये रखना शामिल है। सार्वजनिक स्थलों पर इन नियमों का पालन अत्यंत ज़रूरी है। महाविद्यालय में प्रवेश के साथ-साथ नियमित एवं स्वाध्यायी छात्र-छात्राओं को वार्षिक परीक्षा 2019-20 हेत उत्तरपुस्तिका का वितरण किया जा रहा है। ऐसे अवसर पर महाविद्यालय में छात्र- छात्राओं एवं पालकों की भीड़ जमा हो रही है। महाविद्यालय को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए मनोज गुप्ता समाज सेवी, अध्यक्ष प्रेस क्लब बरपाली, भारतीय जीवन बीमा निगम अभिकर्ता द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना और शासकीय महाविद्यालय बरपाली को स्टैंड सेनेटाइजर भेंट किया गया। इस अवसर पर रमेश चंद्र साहू भी उपस्थित थे। संस्था के प्राचार्य डॉ अम्बिका प्रसाद वर्मा, प्राध्यापक डॉ रंजना नाथ, डॉ सी बी शर्मा, प्रो एस के ताम्बरे, डॉ शिवदयाल पटेल, डॉ टी एल मिर्झा, डॉ आर के पटेल, प्रो नीलिमा पांडेय, एस पी पाटले, लता तिवारी, बी एन बंजारे, तरुण केवट, गोविंद प्रसाद खैरवार, रामकीर्तन चौहान, फलित लहरे, धरम कंवर ने प्रशन्नता जाहिर की है।

Spread the word