November 25, 2024

कोरोना संक्रमितों की मानसिक परेशानी दूर करने के लिए प्रशिक्षित काउंसलर दे रहें सलाह : 104 नंबर पर कोई भी व्यक्ति ले सकते हैं मानसिक परामर्श

रायपुर 14 अक्टूबर। प्रदेश के कोरोना संक्रमितों की मानसिक परेशानी, तनाव दूर करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के प्रशिक्षित काउंसलर लगातार उन्हे परामर्श दे रहे है। यह व्यवस्था कुछ जिलों को छोड़कर सभी जिलों में लागू है। शेष जिलों में भी शीघ्र ही प्रारंभ की जाएगी।  अब तक कोविड केयर सेंटर /आइसोलेशन सेंटर और होम आइसोलेशन के 186 मरीजों को मानसिक परामर्श दिया गया। इसके अलावा 104 नंबर पर काल करने पर भी काउंसलर द्वारा मानसिक परेशानी संबंधी समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। 104 नंबर पर कोई भी व्यक्ति जिसे मानसिक परेशानी हो रही हो ,संपर्क कर सकते हैं।
   संचालक स्वास्थ्य सेवाएं श्री नीरज बंसोड़ ने बताया कि गत माह से  स्पर्श क्लिनिक के तहत विभाग के काउंसलर द्वारा कोविड केयर सेंटर /आइसोलेशन सेंटर और होम आइसोलेशन के मरीजों से फोन काल या कभी-कभी वीडियो काल पर भी मानसिक परामर्श दिया जा रहा है। इसमें मरीजों की मनःस्थिति जानने के लिए उनका पहले आकलन किया जाता है फिर आवश्यकतानुसार उनके सेशन किए जाते हैं जिसमें उनकी परेशानियां/डर/ तनाव को दूर करने के उपाय बताए जाते हैं । कुछ केस में दवाईयां भी दी जाती है। अब तक 186 मरीजों के 2356 सेशन कराए गए । विभाग द्वारा 69 काउंसलर को नेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरोसाइंसेस बंगलुरू से विशेष प्रशिक्षण दिलवाया गया ताकि वे कोविड 19 के मरीजों की मदद कर सकें।

Spread the word