December 23, 2024

कुसमुंडा पुलिस ने जप्त किया चोरी का डीजल, 3 गिरफ्तार

कोरबा 14 अक्टूबर। एस ई सी एल की कुसमुंडा खदान से डीजल चोरी करते तीन आरोपी गिरफ्तार कर 11 जरीकेन डिब्बा में भरा लगभग 350 लीटर डीजल व तीन मोटर सायकल जप्त किया गया है।

पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक मीणा द्वारा क्षेत्र में डीजल चोरों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के संबंध में दिए गए निर्देशों के परिपालन में डीजल चोरों के विरुद्ध कार्यवाही करने मुखबिर लगाया गया जो दिनांक 12 अक्टूबर 2020 को रात्रि गश्त दौरान मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की ग्राम खोडरी किनारे एसईसीएल कुसमुंडा खदान में खड़ी वाहनों से कुछ लोग डीजल चोरी कर प्लास्टिक के जरीकेन डिब्बा में इकट्ठा कर रहे हैं की सूचना पर तत्काल निरी सोनवानी थाना प्रभारी कुसमुंडा की पुलिस टीम उप निरी एस के धारी सऊनी राजेंद्र पांडे आरक्षक सुनील जोशी महेंद्र चंद्रा ने मौके पर पहुंचकर ग्राम खोडरी कब्रिस्तान के पास दबिश दिए जो डीजल चोरी करने वाले पुलिस को देख कर भाग गए।मौके से 11 जरी केन डिब्बा में भरा डीजल 350 लीटर व 01 खाली जरीकेन तथा 03 मोटर सायकल सीजी 11 एक 1841सीजी 11 एमबी 5656 एवं cg12 एबी 8256 मिला जिसे जब तक अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना कुसमुंडा इस्त क्रमांक10/2020धारा 41 (। – 4) 379 भादवी कायम कर आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी जो कुसमुंडा पुलिस टीम द्वारा उक्त जप्त शुदा वाहन स्वामी के संबंध में क्षेत्र में पतासाजी किए जाने पर ग्राम बिरदा थाना कुसमुंडा निवासी रोहन कुमार श्रीवास जय दिवाकर डी कुमार यादव क होना पता चला जिसे पकड़ कर पूछताछ करने पर उक्त दिनांक को एसईसीएल कुसमुंडा खदान से डीजल चोरी कर करना पुलिस को देखकर 11 जरीकेन डिब्बा में भरा डीजल 350 लीटर एक खाली जरीकेन तथा तीनों मोटर सायकल को छोड़ कर भाग जाना बताएंजो उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपीफरार है/ जिनकी पता तलाश की जा रही है। पुलिस द्वारा लगातार डीजल चोरों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है।
आरोपी 1 रोहन कुमार श्रीवास पिता धनमंत्री श्रीवास 22 वर्ष सा बिरदा थाना कुसमुंडा जिला कोरबा,
2 जय दिवाकर सीताराम दिवाकर 24 वर्ष सा बिरदा थाना कुसमुंडा जिला कोरबा,
3 डी कुमार यादव पिता रामकुमार यादव 24 वर्ष सा बिरदा थाना कुसमुंडा जिला कोरबा।

Spread the word